



वीरेंद्र कुमार
विंढमगंज (सोनभद्र) । दुध्दी विकासखंड के ग्राम पंचायत बुटबेढवा स्थित कंपोजिट विद्यालय में आयोजित 17 दिवसीय समर कैंप का समापन समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। समापन के अवसर पर ग्राम प्रधान तारा देवी और विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राकेश कुमार ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

खंड शिक्षा अधिकारी प्रेम शंकर राम और प्रधानाध्यापक राजकमल यादव के निर्देशन में शिक्षामित्र पद्मावती देवी द्वारा आयोजित इस कैंप का उद्देश्य बच्चों की रचनात्मक प्रतिभा को निखारना और उन्हें पढ़ाई के साथ-साथ अन्य सहगामी गतिविधियों से जोड़ना रहा।

समर कैंप के दौरान बच्चों को नृत्य, संगीत, चित्रकला, पेंटिंग और योग जैसी गतिविधियों में भाग लेने का अवसर मिला। साथ ही आत्मरक्षा के गुर भी सिखाए गए। इसके अलावा बच्चों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने, ऊर्जा और जल संरक्षण, कूड़ा प्रबंधन, स्वच्छता व पर्यावरण के प्रति जागरूक किया गया।
समापन समारोह में प्रधानाध्यापक राजकमल यादव ने बताया कि बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ हर गतिविधि में भाग लिया। कार्यक्रम में दर्जनों अभिभावकों की भी सहभागिता रही।

अंत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को प्रोत्साहन स्वरूप कलम और शैक्षिक सामग्री भेंट कर सम्मानित किया गया, जिससे उनमें आत्मविश्वास और आगे बढ़ने की प्रेरणा दिखी।