रामपुर बरकोनिया पुलिस ने किया वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अखिलेश सिंह

रामगढ़ (सोनभद्र) । पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे सख्त अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) और क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में थानाप्रभु रामपुर बरकोनिया, श्री कमल नयन दूबे की अगुवाई में गठित टीम ने नाबालिग युवती से दुष्कर्म के प्रयास में लिप्त एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।

गिरफ्तार आरोपी गोविन्द (उर्फ अमित), पुत्र राजबली हरिजन निवासी गिरिया, थाना रामपुर बरकोनिया, एक 13 वर्षीय नाबालिग से 7 जून 2025 की रात लगभग 1:30 बजे घर के आँगन से लेकर घर के पीछे उड़द के खेत में ले जाकर दुष्कर्म का प्रयास कर रहा था। स्थानीय निवासी वादिनी द्वारा दिनांक 07.06.2025 को थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई, जिसके बाद पुलिस ने तत्काल मुअ0अ0सं0‑46/25 के तहत मामले की धारा 65(1)/62, 76 BNS और 4(2)/18 B व 7/8 पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की।

तीन दिन की कड़ी मेहनत और स्थानीय लोगों से मिली सूचनाओं के आधार पर गठित पुलिस टीम ने आरोपी को 10 जून 2025 को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने स्वीकार किया कि खाना मांगने के बहाने वह पीड़िता को खेत ले गया था और जहां अपने अपराधिक इरादे को अंजाम देने की कोशिश कर रहा था, लेकिन घटना स्थल से चाची की आवाज सुनकर वह भाग निकला।

इस सफलता में थाने की पूरी टीम उपनिरीक्षक सुक्खु राम यादव, हेड कांस्टेबल विक्रम प्रताप सिंह और हेड कांस्टेबल संजय प्रताप सिंह ने सक्रिय योगदान दिया। पुलिस अधीक्षक का मानना है कि इस गिरफ्तारी से न सिर्फ पीड़िता को न्याय मिलेगा बल्कि अपराधियों में भी कानून के प्रति भय जागृत होगा और आम लोगों को सुरक्षा का भरोसा मिलेगा।

Leave a Comment

903
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?