



सी एस पाण्डेय
बच्चों ने समय कैम्प के अनुभव किया साझा
बभनी (सोनभद्र) । विकास खण्ड बभनी के उच्च प्राथमिक विद्यालय एवं कंपोजिट विद्यालयों में समय कैम्प का आयोजन किया गया।इस आयोजन में बच्चों ने खेल खेल में शिक्षा ली और शिक्षिको द्वारा विद्यालय में विभिन्न रोचक गतिविधियों का आयोजन भी कराया।

विकास खण्ड बभनी के नौ उच्च प्राथमिक विद्यालय और 33 कम्पोजिट विद्यालय में समर कैम्प का आयोजन किया गया।इस आयोजन का उद्देश्य राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप एवं अनुभावात्मक शिक्षण को बढ़ावा देना है विकास खण्ड बभनी के 42 केन्द्रों पर समर कैम्प का आयोजन किया गया कैमप में बच्चों को स्वस्थ रहनेक्षके योग व्यायाम सिखाया गया इसके साथ ही चित्रकारी, मिट्टी के खिलौने, एवं अनुभवों को साझा कराया गया। जिससे बच्चों में बोलने की क्षमता विकास हो सके। विभिन्न विद्यालयों में रगोली कार्यशाला का भी आयोजन किया गया जिससे बच्चे घर पर विभिन्न त्योहारों में आपने घरों को सजा सके।समापन कार्यक्रम में बच्चों से गीत , कविता, कहानी भी सुना गया।इस कैम्प में बच्चों को न्यूट्रीशियन फल बिस्कुट ,एवं अन्य खाने की सामाग्री प्रोत्साहन में दिया गया । क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय जिगनहवा,पोखरा, डूभा,असनहर ,बडहोर,कम्पोजिट विद्यालय बभनी चपकी सहित अन्य विद्यालयों में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन के पश्चात समाप्त किया गया। खण्ड शिक्षा अधिकारी बभनी राकेश पाण्डेय ने बताया कि मंगलवार को संचालित विद्यालयों के समर कैम्प का समापन हुआ इस कैम्प में बच्चों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।