छत्तीसगढ़ के धनवार आर टी ओ बैरियर पर भारी मात्रा में नशीला डोडा पकड़ा गया

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

सी एस पाण्डेय

आरोपीयों की तलाश में जुटी पुलिस

बभनी (सोनभद्र) । छत्तीसगढ़-उत्तर प्रदेश की अंतरराज्यीय सीमा पर मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने की दिशा में बलरामपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। छत्तीसगढ़ के बसंतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत धनवार आरटीओ बैरियर के पास एक संदिग्ध ट्रक से करीब 14 क्विंटल 44 किलोग्राम डोडा नामक मादक पदार्थ बरामद किया गया है, जिसकी अनुमानित कीमत 1 करोड़ 30 लाख रुपये बताई जा रही है।

पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज दीपक कुमार झा (भा.पु.से.) एवं पुलिस अधीक्षक बलरामपुर वैभव बैंकर (भा.पु.से.) के दिशा-निर्देशन में की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्वदीपक त्रिपाठी एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी वाड्रफनगर रामअवतार ध्रुव के निर्देशन में बसंतपुर पुलिस द्वारा सरहदी क्षेत्र में निरंतर पेट्रोलिंग और सघन वाहन चेकिंग की जा रही थी।मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई बसंतपुर पुलिस को एक विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि धनवार आरटीओ बेरियर के समीप एक ट्रक वाहन संदिग्ध अवस्था में खड़ा है, जिसमें कोई अवैध सामग्री लदी हो सकती है। सूचना मिलते ही थाना बसंतपुर पुलिस ने तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया और एक विशेष टीम गठित कर मौके पर पहुंची।मौके पर पहुँचकर पुलिस टीम ने उक्त ट्रक की तलाशी ली। जांच के दौरान ट्रक में कुल 90 बोरियाँ मिलीं, जिनमें डोडा नामक मादक पदार्थ भरा हुआ था। इन बोरियों का कुल वजन 14 क्विंटल 44 किलोग्राम पाया गया। पुलिस ने गवाहों की उपस्थिति में नियमानुसार माप-तौल कर समस्त सामग्री को जब्त किया।और एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है जब्त किए गए मादक पदार्थ की अनुमानित बाजार कीमत 1 करोड़ 30 लाख रुपये आँकी गई है। इस मामले में थाना बसंतपुर में अपराध क्रमांक 107/2025 के तहत धारा 15(सी), 25, 29 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी गई है। पुलिस ने ट्रक को भी जब्त कर लिया है और ट्रक चालक तथा अन्य संलिप्त व्यक्तियों की तलाश जारी है। पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को मादक पदार्थों के अवैध परिवहन पर कठोर निगरानी रखने के निर्देश पहले ही दिए गए थे। उसी के तहत छत्तीसगढ़ व उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित धनवार चेकपोस्ट पर पुलिस, आरटीओ और अन्य विभागों की संयुक्त टीम द्वारा 24 घण्टे निगरानी और जांच अभियान चलाया जा रहा है।कार्रवाई मादक पदार्थ तस्करों के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है। अंतरराज्यीय सीमाओं का लाभ उठाकर नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोहों की पहचान और उन पर कानूनी शिकंजा कसने की दिशा में बलरामपुर पुलिस की यह कार्रवाई सराहनीय माना जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर ने बताया कि जिले में नशे के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस नीति’ अपनाई गई है और मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment

908
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?