खुली पड़ी नालियों को बंद कराने की मांग

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

O- बरसात में खुली नालियां बड़ी दुर्घटना का कारण बनतीं हैं

O- खुले नालों की समस्या से बारहमासा खतरा

सोनभद्र । रॉबर्ट्सगंज में नगर पालिका परिषद द्वारा नालियों की सफाई तो की जा रही है, लेकिन ढक्कनों के टूट-फूट के कारण उनमें खुलेपन की समस्या बरसात के मौसम में गंभीर हादसों का रूप ले सकती है। समाजसेवी गिरीश पाण्डेय ने मांग लेकर नगरपालिका अध्यक्ष रुबी प्रसाद को लिखित रूप से ज्ञात कराया ।

गिरीश पाण्डेय ने बताया कि नालियों पर सफाई के दौरान कुछ ढक्कन टूट जाते हैं या गायब हो जाते हैं। बरसात शुरू होते ही पानी जमा हो जाता है और राहगीर, खासकर बच्चे, बुजुर्ग व विकलांग दुर्घटना की चपेट में आ सकते हैं। उन्होंने नगर पालिका से खुली या क्षतिग्रस्त नालियों के ढक्कन तत्काल ठीक कराने का आग्रह किया, जिससे हर किसी के लिए सुरक्षित आवागमन सुनिश्चित हो सके।

नगर पालिका परिषद जल्द ही इन खुले ढक्कनों को बंद कराने और नालियों को सुरक्षित कवर प्रदान करने पर अमल करे, वहीं स्थानीय नागरिक भी इस प्रक्रिया में सहयोग करें, ताकि छुपी हुई नालियों पर नजर बनी रहे।

Leave a Comment

908
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?