राम दराबार शोभा यात्रा को भव्य बनाने के लिए नगर वासियों को किया आमंत्रित

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

शोभायात्रा के निमित्त नगर में निकली जन जागरूक यात्रा

सोनभद्र। सोनभद्र नगर में श्री रामनवमी के शुभ अवसर पर निकलने वाले शोभायात्रा के निमित्त जन जागरूक यात्रा श्री राम दरबार अखाड़ा समिति द्वारा निकाली गई जिसमें अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष डॉ0 धर्मवीर तिवारी ने कहा कि शोभायात्रा पूर्व के भांति इस वर्ष भी भव्य तरीके से निकल जाएगी और शोभा यात्रा को भव्य स्वरूप देने के लिए नगर वासियों को आमंत्रण पत्र बताकर आमंत्रित किया जा रहा है आग्रह किया जा रहा है कि प्रत्येक घरों से राम भक्त शोभायात्रा में जरूर शामिल हो शोभायात्रा में विभिन्न प्रकार की झांकियां आकर्षण का केंद्र बनेगी अखाड़ा परिषद के महामंत्री प्रमोद गुप्ता ने कहा कि शोभा यात्रा अपने निर्धारित मार्ग पर ही चलेगी नगर को भगवा रंग से सजा दिया गया है जगह-जगह राम भक्तों द्वारा स्टॉल लगाकर श्री राम शोभायात्रा की आरती व प्रसाद वितरण का कार्यक्रम किया जाएगा जैन जागरूक यात्रा में मुख्य रूप से पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष जितेंद्र सिंह नरेंद्र गर्ग रवि केसरी आनंद मिश्रा रितु अग्रहरि श्रेया पांडे पवन जैन राकेश गुप्ता अनिल द्विवेदी संजय जयसवाल मनीष अग्रहरि बलराम सोनी प्रकाश श्रीवास्तव अनुपम तिवारी धर्मवीर त्यागी राहुल शर्मा मनीष वर्मा रवि केसरी अखिलेश कश्यप संतोष भारती योगेश सिंह दुर्गेश केडिया शशांक विनोद कुमार विनोद सोनी सूरज गुप्ता धीरेंद्र पांडे आम जनमानस जन जागरण यात्रा में शामिल हुआ।

Leave a Comment

908
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?