जिला स्तरीय सेल्फ डिफेंस चैंपियनशिप का हुआ भव्य समापन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र ( रेणुकूट ) :- जनपद सोनभद्र में रवि इंटरनेशनल स्पोर्ट्स ऐकेडमी के तत्वाधान में पहली बार प्रथम जिला सेल्फ डिफेंस चैंपियनशिप 2025 सोनभद्र का सफल आयोजन 5 अप्रैल 2025 को स्काईलाइन इंटरनेशनल स्कूल खाड़पाथर, मुर्धवा, रेणुकूट के प्रांगण में संपन्न हुआ। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में सोनभद्र के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया और दमदार प्रदर्शन किया। चैंपियनशिप का उद्घाटन विद्यालय के प्रबंधक यशवंत सिंह और प्रधानाचार्य डॉ० प्रज्ञा तिवारी,प्रवीण श्रीवास्तव, नेविगेटिंग अधिकारी द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस दौरान मुख्य टूर्नामेंट निदेशक रमाशंक शर्मा ने अतिथियों एवं खिलाड़ियों का अभिवादन किया। प्रतियोगिता को सफल बनाने की भूमिका में निर्णायक के रुप में विमलेश दीक्षित ,भानु प्रताप, सत्यम चौबे, नवनीत कुमार आदि रहे। विजेताओं को प्रवीण श्रीवास्तव नेविगेटिंग अधिकारी के द्वारा खिलाड़ियों को पदक एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफीयां प्रदान करके सम्मानित किया गया, ऑल ओवर चैंपियन स्काईलाइन इंटरनेशनल स्कूल खाड़पाथर, मुर्धवा रही और उपविजेता ओबरा की टीम किड्स केयर इंग्लिश स्कूल ओबरा रही। तीसरे स्थान पर आदित्य बिड़ला इंटरमीडिएट कालेज रेनुकूट ,राजकीय इण्टर कालेज अनपरा और राजकीय बालिका इण्टर कालेज दुद्धी रही। अन्त में विद्यालय के प्रबंधक यशवंत सिंह, प्रधानाचार्य डॉ० प्रज्ञा तिवारी और ऑर्गेनाइजर सेक्रेटरी ताईक्वांडो एन.आई.एस. कोच रवि सिंह के द्वारा आए हुए अतिथियों में विद्यालय के ओनर अमरदीप सिंह, जसकीर्ति मैम किड्स केयर इंग्लिश स्कूल ओबरा, विमलेश दीक्षित कोच ओबरा, अनिमेष रजक ए0बी0आई0सी0 रेणुकूट टीम कोच को अंग वस्त्र और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। मंच का सफल संचालन शैलेद्र कुमार मिश्र H.W.B. स्काउट, तहसील ट्रेनिंग काउंसलर दुद्धी ने किया। इस कार्यक्रम में 3 महाविद्यालय और 11 विद्यालयों ने प्रतिभाग किया, जिसमें महाविद्यालय स्तर पर बाबूराम सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय खाड़पाथर,भाऊ राव देवरस स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुद्धी, ओबरा स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा रहे। इंटर कॉलेज में शिवम संकल्प इंटर कॉलेज बखरिहवा अंजानी, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज दुद्धी, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज ओबरा, राजकीय इंटर कॉलेज पिपरी, राजकीय इंटर कॉलेज अनपरा, राजकीय हाईस्कूल चौना बभनी, आदित्य बिरला इंटर कॉलेज रेणुकूट के छात्र-छात्र मौजूद रहे। साथ ही साथ हिंडालको प्राइमरी स्कूल यूनिट 2 रेणुकूट, ग्रीनलैंड सीनियर सेकेंडरी स्कूल खाड़पाथर, सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट हाई स्कूल ओबरा, किड्स केयर इंग्लिश स्कूल ओबरा आदि विद्यालयों के सभी छात्रों ने बढ़-चढ़कर के इस कार्यक्रम में अपना प्रदर्शन दिखाया। कार्यक्रम में विद्यालय के सभी स्टाफ रविकांत कुशवाहा, मोईन अंसारी, संतोष कुमार, आर.एस.वाई , इंदु सिंह, श्वेता गुप्ता, सपना सिंह , सोनम श्रीवास्तव, पूजा पांडेय आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment

908
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?