



सी एस पाण्डेय
बभनी (सोनभद्र)। नवरात्रि के अष्टमी तिथि को श्री हरिशंकर मंदिर असनहर के प्रांगण में श्रद्धालुओं ने सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन किया। बड़े ही भाव व भक्ति के साथ सुंदर काण्ड का पाठ हुआ।भक्त गण तालियां और मजीरा के साथ पाठ किया।इस दौरान झाल मंजिरा और हारमोनियम और ढोलक की थाप पर भक्तों ने सुन्दरकाण्ड का पाठ किया।पाठ के बाद प्रसाद वितरण किया गया।इस दौरान श्री हरिशंकर मन्दिर असनहर के उपाध्यक्ष एस सी द्विवेदी, प्रबंधक अरविंद दूबे,कोषाध्यक्ष अमरेश चन्द्र पाण्डेय,संरक्षक ददनू राम द्विवेदी, युगुल किशोर चतुर्वेदी, पुजारी राजेन्द्र तिवारी, राजेश्वर सिंह, योगेन्द्र तिवारी, गौरीशंकर दुबे, चंद्रशेखर पांडेय आदि लोग मौजूद रहे।