



अमित मिश्रा
सोनभद्र। राबर्ट्सगंज रेलवे क्रॉसिंग और पुसौली/पीथा रेलवे लाइन पर लगातार जाम की स्थिति से त्रस्त आमजन की आवाज एक बार फिर प्रशासन तक पहुंचाई गई। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य आशुतोष कुमार दुबे (आशु) के नेतृत्व में सोमवार को कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी के नाम अपर जिलाधिकारी रमेश चंद को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में इन दोनों स्थानों पर फ्लाईओवर या अंडरपास निर्माण की मांग की गई।
आशु दुबे ने बताया कि राबर्ट्सगंज-पन्नूगंज मार्ग पर प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग सफर करते हैं। यह मार्ग रामगढ़, नगवा, खलियारी होते हुए बिहार और चंदौली से जुड़ता है। इस रेलवे क्रॉसिंग पर दिन में लगभग 50-60 मालगाड़ियाँ और 8 से अधिक यात्री ट्रेनें गुजरती हैं, जिससे रेलवे फाटक बार-बार बंद रहता है और घंटों जाम की स्थिति बनी रहती है।
उन्होंने कहा कि जाम के चलते मरीजों को अस्पताल पहुंचाने में देरी, स्कूली बच्चों, कार्यालय जाने वाले कर्मचारियों सहित आमजन को भारी परेशानी झेलनी पड़ती है।
पीथा-पुसौली मार्ग पर भी रेलवे क्रॉसिंग की वजह से लोग बिना किसी सुरक्षा इंतजाम के रेलवे ट्रैक पार करने को मजबूर हैं, जिससे दुर्घटना की आशंका हमेशा बनी रहती है।
पूर्व में इस मुद्दे पर सांसद छोटेलाल खरवार को ज्ञापन सौंपकर अंडरपास निर्माण की मांग की गई थी, लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हो सकी।
साथ ही, राबर्ट्सगंज-पन्नूगंज क्रॉसिंग के पास अतिक्रमण ने भी समस्या को और गंभीर बना दिया है। आशु दुबे ने प्रशासन से अविलंब फ्लाईओवर या अंडरपास निर्माण की दिशा में ठोस कदम उठाने की मांग की।
ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से कांग्रेस नेता मनोज मिश्रा, श्रीकांत मिश्रा, युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष सूरज वर्मा, जिला महासचिव दयाराम प्रजापति, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष अंशु गुप्ता और सोशल आउटरीच डिपार्टमेंट के जिला अध्यक्ष सुशील राव मौजूद रहे ।