अवैध रेत परिवहन करते ट्रेक्टर को चौकी सासन पुलिस ने किया जप्त

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

मनीष चौधरी

सिंगरौली। पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा के कुशल निर्देशन, सीएसपी पी.एस. परस्ते के नेतृत्व एवं थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अशोक सिंह परिहार के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक प्रियंका मिश्रा को अवैध रेत परिवहन करते हुए एक ट्रेक्टर जप्त करने में सफलता मिली है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, चौकी सासन पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम टूसाखाड़ म्यार नदी से एक बिना नंबर का स्वराज ट्रेक्टर (नीले रंग का, मॉडल 735 FEe) अवैध रूप से रेत लेकर ग्राम सासन बस्ती की ओर जा रहा है। इस सूचना के आधार पर चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक प्रियंका मिश्रा ने अपनी टीम के साथ ग्राम सासन शासकीय हाई स्कूल के पास ट्रेक्टर को रोका।

दस्तावेज न प्रस्तुत करने पर की गई कार्रवाई
जांच के दौरान ट्रेक्टर चालक लक्ष्मण साहू (पिता- स्व. मैकू लाल साहू, उम्र 40 वर्ष, निवासी- सासन) से रेत परिवहन से संबंधित वैध दस्तावेज मांगे गए, लेकिन वह कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका। इसके बाद मौके पर ही पुलिस ने ट्रेक्टर-ट्रॉली को जप्त कर चौकी परिसर में सुरक्षित खड़ा कराया।

चालक के खिलाफ धारा 303(2), 317(5) भा.न्या.सं. व 4/21 खान एवं खनिज अधिनियम 1952 के तहत कानूनी कार्रवाई की गई है।

इस पूरी कार्यवाही में उपनिरीक्षक प्रियंका मिश्रा के साथ सहायक उपनिरीक्षक लेखचन्द्र डोहर, प्रधान आरक्षक संतोष साकेत, आरक्षक मुनेन्द्र मिश्रा व जितेन्द्र सिंह कश्यप का विशेष योगदान रहा।

पुलिस की कार्रवाई से अवैध रेत कारोबारियों में हड़कंप

सासन पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई के बाद अवैध रेत परिवहन करने वालों में हड़कंप मच गया है। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ लगातार अभियान जारी रहेगा और दोषियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment

715
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?