12 को सोनभद्र में रोजगार मेले का आयोजन, 14 कंपनियां लेंगी भाग

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र। जिले के बेरोजगार युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर आने वाला है। 12 फरवरी 2025 को रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा, जिसमें 4 निजी कंपनियां प्रतिभाग करेंगी। यह मेला रघुवीर राम निजी आईटीआई, पसहीं खुर्द, बभनौली, रॉबर्ट्सगंज (वाराणसी रोड) में सुबह 10:00 बजे से प्रारंभ होगा। 

कई प्रतिष्ठित कंपनियां करेंगी भर्ती

इस मेले में विजन इंडिया सर्विसेज प्रा. लि. (हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, रेनूकुट), यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम (सोनभद्र डिपो), एनआर मैनपावर सॉल्यूशन (गुड़गांव, हरियाणा), क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण लि. (सोनभद्र), जीएमआर स्मार्ट इलेक्ट्रिकल डिस्ट्रीब्यूशन प्रा. लि. (नोएडा), डीसेट्स (फरीदाबाद), स्वतंत्र माइक्रो फाइनेंस प्रा. लि. (सोनभद्र), एसबीआई कार्ड (वाराणसी), मीडलैंड माइक्रोफिन (सोनभद्र), एनएसडीसी (वाराणसी), कामाख्या टीवीएस (राबर्ट्सगंज), एलआईसी (राबर्ट्सगंज), प्रो इंटीग्रेटेड सर्विस लि. (नोएडा) और जोमैटो (वाराणसी) जैसी कंपनियां शामिल होंगी। 

युवाओं के लिए सुनहरा मौका

इस रोजगार मेले में विभिन्न पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इच्छुक अभ्यर्थियों को नियोजकों के समक्ष सीधे साक्षात्कार का अवसर मिलेगा। यह मेला पूरी तरह निशुल्क है, लेकिन यात्रा व्यय देय नहीं होगा । 

12 फरवरी 2025 कों सुबह 10:00 बजे से रघुवीर राम निजी आईटीआई, पसहीं खुर्द, हिन्दुआरी से 1 कि.मी. आगे, बभनौली, रॉबर्ट्सगंज, सोनभद्र (वाराणसी रोड)। यह आयोजन जिला सेवायोजन कार्यालय, सोनभद्र द्वारा किया जा रहा हैं।

सोनभद्र के बेरोजगार युवाओं के लिए यह मेला रोजगार पाने का बेहतरीन अवसर हो सकता है।

Leave a Comment

715
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?