Search
Close this search box.

एनटीपीसी रिहन्द के सहयोग से विकसित होगा खन्ता पिकनिक स्पाट,जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

पंकज सिंह

498.12लाख रुपये देगा एनटीपीसी रिहन्द, 150 लाख रुपये हो चुका है अवमुक्त

सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। जनपद में खन्ता पिकनिक स्पाट को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए प्रदेश सरकार के निर्देश पर आज जिलाधिकारी ने औचक निरीक्षण किया। खन्ता पिकनिक स्पाट को विकसित करने के लिये निर्माण कार्य शीघ्र प्रारम्भ करने का जिलाधिकारी ने सम्बन्धितों को निर्देश दिया। इसके बाद जिलाधिकारी ने म्योरपुर हवाई पट्टी का निरीक्षण किया और हवाई पट्टी के निर्माण कार्य में होने वाले समस्याओं के सम्बन्ध ली जानकारी तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

जिलाधिकारी बीएन सिंह व पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा, मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी ने खन्ता पिकनिक स्पाट को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिये औचक निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने खन्ता पिकनिक स्पाट को विकसित करने हेतु नामित यूपीपीसीएल कार्यदायी संस्था के प्रबन्धक को निर्देशित करते हुए कहा कि पिकनिक स्पाट को विकसित करने हेतु निर्माण कार्य को अतिशीघ्र प्रारंभ किया जाये और निर्माण कार्य के त्वरित गति से पूर्ण किया जाये।

इस दौरान जिलाधिकारी ने पर्यटन अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि पिकनिक स्पाट को विकसित करने हेतु भूमि सम्बन्धित जो भी समस्याएं हों, उसका शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित किया जाये। जिलाधिकारी ने परियोजना प्रबन्धक से निर्माण कार्य की लागत व पिकनित स्पाट को विकसित करने हेतु बनाये गये स्टीमेट के सम्बन्ध में जानकारी ली, तो परियोजना प्रबन्धक द्वारा बताया गया कि 498.12 लाख की लागत से पर्यटन स्थल को विकसित किया जायेगा, पर्यटन स्थल को विकसित करने हेतु एनटीपीसी बीजपुर द्वारा धनराशि स्वीकृत की गयी है, जिसमें से प्रथम किश्त के रूप में 150 लाख रूपये प्राप्त हो गयी है, जिससे कि गेट का निर्माण, 10 नगर गजीबों का निर्माण, स्वालेट ब्लाक का निर्माण, पार्किंग का निर्माण, रेस्टूरेन्ट, बेंच इत्यादि के निर्माण कार्य किये जायेंगें।


इस दौरान जिलाधिकारी ने म्योरपुर हवाई पट्टी का निरीक्षण किये, निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने म्योरपुर हवाई पट्टी के निर्माण कार्य में होने वाले समस्याओं के सम्बन्ध में उप जिलाधिकारी दुद्धी निखिल यादव से जानकारी प्राप्त की, तो उनके द्वारा बताया गया कि एक काश्तकार की जमीन का प्रकरण उच्च न्यायालय में विचाराधीन होने के कारण निर्माण कार्य बाधित है, जिस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि उक्त मामले में नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।

इस मौके पर तहसीलदार दुद्धी ज्ञानेन्द्र यादव, पर्यटन अधिकारी ब्रजेश कुमार, यूपीपीसीएल इकाई के परियोजना प्रबन्धक, अवर अभियन्ता यूपीपीसीएल उपस्थित रहें।

Leave a Comment

363
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat