Search
Close this search box.

देव दीपावली पर घाट और मंदिर में जगमगाए हजारों दिए ।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

देव दीपावली पर नौगढ़ में भव्य आयोजन, पोखरे और मंदिर में जगमगाए हजारों दिए।

संवाददाता लकी केसरी

नौगढ़ (चंदौली)। देव दीपावली के अवसर पर तालाब के घाट और मंदिर को फूलों से सजाया गया। तालाब की सीढ़ियों पर हजारों दिए जलाए गए, जिससे पूरा क्षेत्र जगमगा उठा। पोखरा और मंदिर देखने में अति सुंदर भक्ति भाव दिखाई दे रहा था।

इस अवसर पर नौगढ़ के प्रधान प्रतिनिधि दीपक गुप्ता का बहुत सहयोग रहा। उनकी पहल से पोखरे और मंदिर की सजावट में चार चांद लग गए।

पोखरा मंदिर पर लोगों की भीड़ लग गई, जो इस पावन अवसर को देखने और अनुभव करने के लिए इकट्ठे हुए थे। ग्रामीणों ने वीडियो भी बनाया फोटो भी खिंचवाया ग्रामीण अपने पूरे परिवार के साथ देव दीपावली को देखने आए देव दीपावली के इस शुभ अवसर पर लोगों ने पोखरे में दीप जलाए और पूजा-अर्चना की।

इसके अलावा, प्रसाद का भी वितरण किया गया, जिससे लोगों को इस पावन अवसर का आनंद मिला। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर मौजूद थे और लोगों की सुरक्षा और सुविधा का ध्यान रख रहे थे।

नौगढ़ के प्रधान ने कहा, “देव दीपावली के अवसर पर हमने पोखरे और मंदिर को सजवाया हैं। और देव दीपावली वाले ही दिन दुर्गा मंदिर पोखरा पर सांस्कृतिक कार्यक्रम बिरहा का किया गया आयोजन मुकाबला सुधीर यादव और रवीना रंजन के बीच हमें उम्मीद है कि यह आयोजन लोगों को पसंद आएगा।”

इस प्रकार, नौगढ़ में देव दीपावली का भव्य आयोजन हुआ और लोगों ने इस पावन अवसर को मनाया।

Leave a Comment

362
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat