नरेन्द्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर काशीवासियों ने जताया हर्ष

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

शिवम गुप्ता

वाराणसी। लोकसभा चुनाव में एनडीए के जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार पीएम बनेंगे.पीएम मोदी के नए सरकार के पांच साल का कार्यकाल कैसा होगा,इसका जवाब आज ही सामने आ गया है. काशी के ज्योतिषी ने इसकी पूरी कुंडली बना दी है.रक्षा क्षेत्र से लेकर आर्थिक क्षेत्र तक यह सरकार कैसा काम करेगी इसके बारे में पूरी डिटेल रिपोर्ट तैयार है.

काशी के ज्योतिषाचार्य पंडित संजय उपाध्याय ने बताया कि इस नरेंद्र मोदी के इस कार्यकाल में देश आर्थिक दृष्टि से काफी मजबूत होगी.पीएम मोदी के कुंडली के आधार पर उन्होंने यह भविष्यवाणी की है.

आर्थिक दृष्टि से भारत होगा मजबूत
संजय उपाध्याय के मुताबिक पीएम मोदी के कुंडली में धनेश बृहस्पति है,जो चौथे स्थान पर बैठे हुए हैं. इसके अलावा लाभेश बुध 10 वें स्थान पर है.ऐसे में गुरु और बुध की युति आने वाले 5 सालों में भारत को आर्थिक रूप से काफी मजबूत बनाएगी और भारत पूरे विश्व में बड़े आर्थिक ताकत के रूप में उभर कर सामने आएगा।

इसके अलावा इस 5 साल के कार्यकाल में विकास के काम भी तेजी से होंगे.रोड,इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ जनता के सहूलियत के लिए कई कदम उठाए जाएंगे.साथ ही देश में रोजगार की स्थिति भी अच्छी होगी इसके अलावा विदेशों में भी भारत का डंका बजेगा।

इसके अलावा आतंकवादी गतिविधियां भी देश से दूर रहेगीं.क्योंकि पीएम मोदी के कुंडली में शत्रु भाव का स्वामी मंगल है जो लग्न में चंद्रमा के साथ बैठा हुआ है और शनि 10 वें स्थान पर है जो उसे देख रहा है। ऐसे में पिछले 10 सालों की तरह इन पांच सालों में भी भारत आतंकवाद वादी गतिविधियों से दूर रहेगा।

Leave a Comment

706
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?