अमित मिश्रा
सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)।जनपद में सदर कोतवाली क्षेत्र के धर्मशाला चौक के पास शनिवार को दो सगे भाईयों को बीच सड़क पर दबंग लड़को ने लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया। वही आसपास के लोगो ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दिए तहरीर में सोनभद्र नगर के चण्डी तिराहा निवासी रामचन्दर सोनकर ने आरोप लगाया कि मेरे लड़के मुकेश व सूरज को केनरा बैंक के पास बबलू सोनकर, राजन सोनकर, साजन सोनकर व शंकर सोनकर निवासी केनरा बैंक ने गाली गलौज देते हुए बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया। जिससे दोनों गंभीर रुप से घायल हो गए। वही शोरगुल सुनकर जब लोग दौड़े तब जाकर दोनों की जान बची। भीड़ इकट्ठा हो जाने के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सत्येन्द्र राय ने बताया कि तहरीर के आधार पर मारपीट करने वाले चारो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।