रॉबर्ट्सगंज विधानसभा में बह रही विकास की धारा : अनिल राजभर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

0 ग्राम पंचायत बेठिगांव निस्फ में लर्निंग सेंटर का मंत्री अनिल राजभर ने किया लोकार्पण

सोनभद्र। प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन समन्वय विभाग के मंत्री अनिल राजभर ने रविवार को रॉबर्ट्सगंज ब्लॉक के बेठिगांव निस्फ ग्राम पंचायत को लर्निंग सेंटर की सौगात दी। उन्होंने फीता काटकर लर्निंग सेंटर का लोकार्पण किया। उन्होने कहा कि देश एवं प्रदेश में डबल इंजन की सरकार विकास करा रही है। जनता के हितो को ध्यान में रखते हुए विकास कार्य कराया जा रहा है। जिले में अभी दो लर्निंग सेंटर बने हैं। पहला लर्निंग सेंटर चोपन ब्लॉक के चोपन ग्राम पंचायत में बना है।

जिले का दूसरा लर्निंग सेंटर बेठिगांव निस्फ ग्राम पंचायत में बना है। इसके पीछे सदर विधायक भूपेश चौबे और ग्राम प्रधान नीलम तिवारी और प्रधान प्रतिनिधि अनूप तिवारी का विशेष योगदान रहा है। गांव में लर्निंग सेंटर खुलने से ग्राम पंचायत का क्षमता संवर्धन व प्रशिक्षण गतिविधियों का संचालन किया जा सकेगा। डीपीआरओ नमिता शरण ने लर्निंग सेंटर के खुबियों के बारें में विस्तार से जानकारी दी। कहा कि लर्निंग सेंटर में पंचायत कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। समय-समय पर प्रशिक्षण का आयोजन किया जाता है। इस दौरान गरीबों में मंत्री ने कंबल वितरित किया और श्रम योजनाओं के बारें जानकारी देते हुए पंजीकरण कराते हुए योजनाओं का लाभ लेने की अपील की। संचालन सुरेश शुक्ला ने किया। इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अमरेश पटेल, भाजपा जिला महामंत्री कृष्णमुरारी गुप्ता, ब्लॉक प्रमुख अजीत रावत, बीडीओ उत्कर्ष सक्सेना, मनोज सोनकर, रामचंद्र तिवारी, बीडीसी योगेश मौर्य आदि उपस्थित रहे।


खडंचा पुल पर मंत्री का किया स्वागत
कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर के क्षेत्र आगमन पर लोगों ने सदर ब्लॉक के खडंचा पुल पर स्वागत किया। स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से ग्राम पंचायत अधिकारी दिनेश गिरी, कोटेदार बबलू केसरी, विजय मिश्रा, नंदकुमार, नागेश्वर, सीताराम मौर्य, माया देवी, कुसुम मौर्य, कौशल्या, अमरनाथ, संजय चतुर्वेदी, अनिल तिवारी, कुंजन, अभिषेक, चंद्रिका मौर्य,उपेंद्र कुशवाहा, बिजेंद्र मौर्य, राजबली, राम जियावन, हरिप्रसाद आदि उप​स्थित रहे।

Leave a Comment

559
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।