एटीपीसी पैरामेडिकल डॉक्टरों कों कार्य से किया मुक्त, रोष

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

शक्तिनगर (सोनभद्र)। एटीपीसी (NTPC) के आवासीय परिसर स्थित संजीवनी अस्पताल में कार्य कर रहे पैरामेडिकल पद पर कार्यरत संविदा डॉक्टरों कों अचानक कार्य मुक्त होने से लोगों में नाराजगी है । संविदा डॉक्टर महेंद्र प्रताप सिंह, चंद्रेश शाह, अभिषेक, विनोद, धर्मेंद्र, विजय शंकर, संगीता समेत कुल डेढ़ दर्जन पैरामेडिकल संविदा डॉक्टरों ने प्रबंधन कों पत्र देकर आरोप है कि लगभग 15 वर्षों से अस्पताल में विभिन्न विभागों में कार्य कर रहे थे। बीते 1 जनवरी नए साल के दिन शाम को हस्ताक्षर करने गए उक्त डाक्टर का नाम रजिस्टर में नदारद होने से लोग भड़क गए। कारण पूछे जाने पर किसी ने भी सकारात्मक जवाब नहीं दिया। एक दूसरे पर अधिकारी द्वारा पल्ला झाड़ने का भी आरोप लगाया है। उक्त डॉक्टरों कों प्रबंधन ने आवास खाली कराने की धमकी भी देने की बात कही है। कहा की बिना कोई सूचना के नौकरी से निकाल कमरे मे ताला जड़ दिया गया है। जिससे बेरोजगारी की समस्या उत्पन्न हों गयी है।

Leave a Comment

538
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।