अमित मिश्रा
विभिन्न समस्याओं के बाबत मांगों का ज्ञापन सौंप समाधान की उठाई मांग
आला अधिकारियों ने शीघ्र समस्या समाधान का दिया आश्वासन
सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। जनपद न्यायालय एवं तहसील परिसर की विभिन्न समस्याओं को लेकर सोनभद्र बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अरुण कुमार मिश्र एडवोकेट के नेतृत्व में प्रतिनिधि मण्डल जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से मिला और अपनी मांगों का ज्ञापन सौंप कर समस्या के निदान की मांग उठाई। आला अधिकारियों ने शीघ्र ही समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया है।
सोनभद्र बार एसोसिएशन के महामंत्री अखिलेश कुमार पांडेय एडवोकेट ने बताया कि न्यायालय परिसर एवं तहसील परिसर की विभिन्न समस्याओं के निदान के लिए 31 दिसंबर को एसबीए अध्यक्ष अरुण कुमार मिश्र एडवोकेट के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल सबसे पहले डीएम बीएन सिंह से मिला। जिन्हें अपनी पांच सूत्री मांगों का ज्ञापन जिसमें महिला अधिवक्ताओं व महिला वादकारियों के लिए शौचालय भवन के बनाए जाने की व्यवस्था नितांत आवश्यकता है।
इसके साथ ही अधिवक्ताओं का टोल टैक्स मांफ कराए जाने, न्यायालय व तहसील परिसर की जर्जर रोड बनवाए जाने, वादकारियों के लिए परिसर में शौचालय बनाए जाने तथा परिसर में समुचित पेयजल का प्रबंध किए जाने की मांग शामिल है। इसी प्रकार से प्रतिनिधि मंडल ने एसपी एके मीणा से मिलकर उन्हें भी मांग पत्र देकर न्यायालय व तहसील परिसर की सुरक्षा की मांग की गई। आला अधिकारियों ने शीघ्र ही समस्या के निदान का आश्वासन दिया है।
प्रतिनिधि मण्डल में प्रमुख रूप से एसबीए अध्यक्ष अरुण कुमार मिश्र एडवोकेट, महामंत्री अखिलेश कुमार पांडेय एडवोकेट, पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र कुमार पाठक एडवोकेट, सेराज अख्तर खां एडवोकेट, प्रदीप देव पांडेय एडवोकेट, संजय कुमार पांडेय एडवोकेट, वीरेंद्र कुमार सिंह एडवोकेट, अनिल कुमार मिश्र एडवोकेट, मनोज कुमार मिश्र एडवोकेट, अनुज अवस्थी एडवोकेट शामिल रहे।