



अमित मिश्रा
सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। स्टेट हाइवे 5A नारायनपुर-हाथीनाला मार्ग पर चोपन थाना क्षेत्र के सलखन मे मंगलवार की शाम को सड़क पार करते समय तेज रफ्तार से जा रही ट्रेलर वाहन की चपेट में आने से एक मजदूर गम्भीर रुप से घायल हो गया। वही सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने घायल मजदूर को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अमर पनिका पुत्र भोला पनिका 40 वर्ष निवासी ग्राम पंचायत सलखन, टोला नऊका जो रोज की भांति मेहनत मजदूरी कर शाम को अपने घर जा रहा था की तभी सड़क पार करते समय तेज रफ्तार से आ रही ट्रेलर ट्रक की चपेट में आने से वह गम्भीर रुप से घायल हो गया, जिसके एक पैर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। वही सड़क दुर्घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजा जहाँ उसकी हालत गम्भीर बनी हुई है। इस घटना से दिहाड़ी मजदूरी करने वाले अमर के परिजनों में आफत टूट पड़ी है।