अभिषेकात्मक रुद्र महायज्ञ में उमड़ा श्रद्धालुओ जनसैलाब

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। जनपद में चतरा विकास खण्ड के सेहुआं  में चल रहे अभिषेकात्मक रुद्र महायज्ञ एवं संगीतमय श्री राम कथा ज्ञान यज्ञ के चतुर्थ दिवस को यज्ञ संचालन करता आचार्य सौरभ भारद्वाज एवं राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के मीडिया प्रभारी रोहित सिंह एवं राघवेंद्र पाण्डेय के द्वारा श्री रुद्राभिषेक नर्मदेश्वर शिवलिंग पर किया गया।

यज्ञशाला की परिक्रमा काफी संख्या में क्षेत्र वासियों ने लगाया एवं श्री राम कथा में आजमगढ़ से पधारे कथा वाचक गोविंद शास्त्री ने महावीर हनुमान के चरित्र का चित्रण किया मानस की चौपाई महावीर बिनववौ हनुमाना अर्थात वीर युद्धवीर रणवीर हो सकते हैं लेकिन महावीर केवल हनुमान जी के लिए लिखा गया कलयुग के प्रधान देवता हनुमान जी है। हनुमान जी के पूजन से सब कुछ प्राप्त हो जाता है महावीर हनुमान का पूजन सबको करना चाहिए
जो यह पढ़े है।

इस दौरान अवधेश देव पाण्डेय, सेहुआ के पूर्व प्रधान अमरेश चंद्र पाण्डेय, चुर्क मंडल अध्यक्ष भाजपा दिलीप चौबे ,ज्योतिषी देवेश मिश्रा, लालता पाठक, रवि प्रकाश पाण्डेय, विशेश्वर सेठ बिरधी से विशेष सहयोग दिए और ओमप्रकाश सहित तमाम लोग को उपस्थित रहे।

Leave a Comment

715
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?