111 मातृशक्ति ने निकली मंगल कलश शोभायात्रा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र। रॉबर्ट्सगंज ब्लॉक के बरैला महादेव मंदिर प्रांगण में लगातार छठवें वर्ष श्री अभिषेकात्मक रुद्र महायज्ञ एवं संगीतमय श्री राम कथा ज्ञान महायज्ञ के यज्ञाचार्य सौरभ भारद्वाज ने बताया कि प्रातः 8 बजे 111 बहनों के द्वारा कलश मंगल शोभायात्रा मंदिर से बरकरा जलाशय तक निकाली गई मंदिर पर कलश पूजन मंडप प्रवेश शिव रुद्राभिषेक किया गया मुख्य यजमान पंडित सतीश पांडेय एवं बृजेश शरण सिंह संकल्प लेकर यज्ञ का शुभारंभ कीए नव दिवसीय रुद्र महायज्ञ के लिए पूरे क्षेत्र में काफी चर्चाएं हैं और श्री राम कथा प्रवचन के लिए आजमगढ़ से राष्ट्रीय वक्ता पंडित गोविंद शास्त्री जी महाराज एवं मानस गंगा प्रियंका पांडेय के द्वारा श्री राम कथा का प्रवचन किया जाएगा एकादशी विद्वानों की वेद मित्रों से क्षेत्र गूंजायमान हो उठा शुभ अवसर पर यज्ञ कमेटी के संरक्षक अरविंद शरण सिंह रवि प्रकाश पांडे ने बताया कि राम कथा सुंदर कर्तरी। संशय विहग उड़ावन हरि।। अर्थात संशय रूपी जीवन में सफल बनने के लिए केवल श्री राम कथा सुनना जरूरी है राम जी का चरित्र सीता जी का चरित्र सुनने से मनुष्य को शिक्षा मिलती है प्रतिदिन रात्रि 7:00 से 10:00 बजे तक श्री राम कथा का प्रवचन किया जाएगा शुभ अवसर पर अविनाश शुक्ला चंद्रकांत देव पांडे घीरेंद्र पांडे मिथिलेश पाठक अरुण मिश्रा सैकड़ो श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Leave a Comment

903
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?