



O- द्विवार्षिक अधिवेशन में सर्वसम्मति से चयन, संगठन की मजबूती का लिया संकल्प
सोनभद्र । डिप्लोमा फार्मेसिस्ट राजपत्रित अधिकारी एसोसिएशन का द्विवार्षिक अधिवेशन व चुनाव सोमवार को लोढ़ी स्थित जिला अस्पताल के आयुष चिकित्सालय परिसर में संपन्न हुआ। अधिवेशन के दौरान सर्वसम्मति से नए पदाधिकारियों का चयन किया गया।
चुनाव प्रक्रिया की निगरानी मिर्जापुर जिले के अध्यक्ष प्रदीप त्रिपाठी और चुनाव अधिकारी श्रवण कुमार द्वारा की गई। चुनाव में अजय कुमार सिंह को एक बार फिर अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। उनके साथ वरिष्ठ उपाध्यक्ष के रूप में आशीष कुमार शुक्ला, उपाध्यक्ष राजीव सिंह, मंत्री शैलेश कुमार प्रजापति, संयुक्त मंत्री मनोज कुमार, संगठन मंत्री सत्येंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष रविंद्र कुमार एवं सप्रेषक पद पर विनय कुमार अग्रवाल को मनोनीत किया गया।
नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को चुनाव अधिकारी द्वारा बधाई दी गई। अध्यक्ष पद पर पुनः चयनित अजय कुमार सिंह ने उपस्थित कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए सभी के हितों को सर्वोपरि रखते हुए कार्य करेंगे। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि अगर मांगों को पूरा करने के लिए आंदोलन की आवश्यकता हुई, तो उसे उच्च स्तर तक ले जाकर समाधान तक जारी रखा जाएगा।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में एसोसिएशन के सदस्य उपस्थित रहे और लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव प्रक्रिया को पूर्ण किया गया।