जनसमस्याओं के त्वरित समाधान को लेकर नगर निकाय सक्रिय

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र। शासन के निर्देशानुसार जनसमस्याओं के प्रभावी निस्तारण के लिए प्रत्येक सोमवार को आयोजित जनसुनवाई (सम्भव) दिवस के तहत इस सप्ताह नगर पालिका परिषद सोनभद्र में अधिशासी अधिकारी विजय कुमार यादव की अध्यक्षता में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान सोनभद्र नगर पालिका सहित जिले के विभिन्न नगर निकायों से कुल 25 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें प्रमुख रूप से साफ-सफाई, पेयजल आपूर्ति तथा मार्ग प्रकाश की समस्याएं शामिल रहीं। अधिशासी अधिकारी ने सभी शिकायतों के त्वरित समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए और बताया कि शासन की प्राथमिकता है कि जनता की समस्याओं का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।

नगर पंचायतवार प्राप्त शिकायतों की बात करें तो पिपरी से 6, ओबरा से 4, सोनभद्र व चोपन से 3-3, दुद्धी से 3, घोरावल व अनपरा से 2-2, जबकि चुर्क-घुर्मा व डाला बाजार से 1-1 शिकायतें प्राप्त हुईं। अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही समाधान कराया गया।

इस अवसर पर नगर पालिका के सदस्यगण एवं कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे। अधिशासी अधिकारी ने स्पष्ट किया कि नागरिकों को बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराना ही निकाय की प्राथमिक जिम्मेदारी है, जिस पर पूरी गंभीरता से कार्य किया जा रहा है।

Leave a Comment

908
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?