बडहोर में घटिया डामरीकरण पर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, किया विरोध प्रदर्शन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

सी एस पाण्डेय

बभनी (सोनभद्र) । प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत हो रहे सड़क निर्माण कार्य में घटिया सामग्री और लापरवाही के खिलाफ ग्रामीणों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया।

कारीडाड़ भरत शर्मा के घर से सतबहनी मोड़ तक 5 किलोमीटर लंबे बडहोर संपर्क मार्ग” की मरम्मत कार्य में ठेकेदार द्वारा मानकों की अनदेखी किए जाने पर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि “डामरीकरण से पहले सड़क की धूल और मिट्टी को सही तरीके से नहीं हटाया गया,” जिससे निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर असर पड़ रहा है। गड्ढों को सही से नहीं भरा गया और सड़क किनारे भी असमान भराई की गई है। ग्रामीणों ने बताया कि रोड रोलर का भी सही से उपयोग नहीं किया जा रहा, जिससे सड़क की मजबूती पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

ग्रामीणों ने प्रशासन से की जांच की मांग

प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों श्याम भाई, कामेश्वर, राजमन और फैज अली ने कहा कि ठेकेदार मनमाने ढंग से काम कर रहा है और विभागीय अधिकारी भी अनदेखी कर रहे हैं। उन्होंने जिलाधिकारी से मामले की जांच कराकर सड़क निर्माण कार्य को सही तरीके से पूरा कराने की मांग की।

स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर जल्द ही सुधार नहीं किया गया तो विरोध प्रदर्शन तेज किया जाएगा

Leave a Comment

715
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?