ग्राम प्रधानों ने बतायी विकास कार्यो में आ रही समस्या,क्षेत्र पंचायत की बैठक सम्पन्न

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सदर ब्लाक प्रमुख के नेतृत्व में मनरेगा कार्यो की हुई समीक्षा

सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। जनपद में विकास खण्ड सदर के सभागार में क्षेत्र पंच्यायत की बैठक ब्लॉक प्रमुख अजीत कुमार रावत की अध्यक्षता में आहूत की गई। बैठक को संबोधित करते हुए ब्लाक प्रमुख एवं बीडीओ उत्कर्ष सक्सेना द्वारा प्रधानमंत्री आवास के बारे में जानकारी दी गयी। 

प्रधानमंत्री आवास का पोर्टल दो दिन में खुल जायेगा, पात्र लोगो का सर्वे संबंधित सर्वेयर से कराया जाय। जीरो पावर्टी का सर्वे प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यों से शीघ्र पूर्ण कराने जिसमे गांव के 25 निर्धनतम परिवारों का चयन किया जाना है।

वही बैठक में महिपाल लाकड़ा,एडीओ पंचायत ने शौचालय, स्वच्छता की जानकारियां ली गई इसके उपरांत अनिल कुमार सिंह एडीओ आईएसबी ने समस्त पेंशन व कृषि व मनरेगा से संबंधित जानकारी लेते हुए समुचित उपाय बताया गया।

वही संदीप पाण्डेय शिक्षा विभाग ने बच्चों का डीबीटी जिसमे आधार कार्ड फीड करना होता है को पूर्ण कराने में ग्राम प्रधान लोगो का सहयोग व बेसिक शिक्षा के संबंध में जानकारी दी।
वही बाल विकास व आंगनवाड़ी के संबंध में अभियंता जल निगम ने पेय जल के बारे में जानकारी दी। इसके बाद राष्ट्रीय आजीविका मिशन के बारे में जानकारी की समूह का गठन व फायदे की जानकारी दी।


ग्राम प्रधान संघ अध्यक्ष सुरेश शुक्ला ने लोगो को जनता इस उम्मीद के साथ चुनती है कि उनके समस्याओं को सही जगह पहुचकर निस्तारण कराए। इसके साथ ही सभी योजनाओं को सही से आम जनता तक पहुचाया जाय।

बैठक के अंत मे ब्लॉक प्रमुख द्वारा उपस्थित ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य व अन्य विभागों से आए अधिकारियों को विकास कार्यों में बेहतर तरीके से कार्य करने को दिशा निर्देशित करते हुए शिकायतों को सुचारू ढंग से निस्तारित करने को दिशा निर्देशित करते हुए सबका आभार व्यक्त किया।

इस दौरान में सुभाष मौर्य, सीडीपीओ , इंतियाज आलम डीडीएम,ग्राम प्रधान संघ ब्लाक सुरेश शुक्ला, पवन शुक्ला, ग्राम प्रधान उधम सिंह यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment

539
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।