छठ घाट पर मृत गाय मिलने से मचा हंगामा, ग्रामीणों में आक्रोश

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

नवीन कुमार

O- पुलिस ने की जांच शुरू, दोषियों पर होगी कार्यवाही

कोन (सोनभद्र)। आस्था के महापर्व छठ के मौके पर शनिवार की सुबह ग्राम पंचायत देवाटन के लौंगा बांध स्थित छठ घाट पर मृत गाय मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पूजा की तैयारियों में जुटी महिलाओं और ग्रामीणों ने जब यह दृश्य देखा तो गुस्सा भड़क उठा और मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। देखते ही देखते स्थिति तनावपूर्ण बन गई और लोगों ने जोरदार विरोध दर्ज कराया।

सूचना मिलते ही कोन थाना प्रभारी निरीक्षक संजीव सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मृत गाय को घाट से हटवाया। उन्होंने लोगों को शांत कराते हुए कहा कि “घटना बेहद गंभीर है। जांच चल रही है और जो भी व्यक्ति इस निंदनीय कृत्य में शामिल होगा, उसे किसी भी सूरत में छोड़ा नहीं जाएगा।” साथ ही उन्होंने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि छठ पूजा निर्विघ्न रूप से संपन्न कराई जाएगी।

ग्रामीणों के अनुसार, पास के ही एक व्यक्ति की गाय का बछड़ा कुछ दिन पहले मर गया था, जिसे उसने जंगल की ओर फेंक दिया था। आशंका जताई जा रही है कि किसी अराजक तत्व ने माहौल बिगाड़ने के इरादे से उसी मृत पशु को छठ घाट के पास डाल दिया।

इस बीच, ग्रामीण जगरनाथ पासवान, धनुषधारी चेरो और नागेंद्र चेरो ने बताया कि लौंगा बांध में मछली पालन करने वाला ठेकेदार अक्सर मुर्गी की गंदगी और मांस के टुकड़े पानी में डालता है, जिससे बांध का पानी दूषित हो रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि यह पानी स्थानीय आदिवासी परिवार रोजमर्रा के उपयोग में लाते हैं, जिससे स्वास्थ्य पर भी खतरा बढ़ गया है।

उन्होंने आरोप लगाया कि इस मामले की शिकायत कई बार सिंचाई विभाग से की जा चुकी है, लेकिन विभागीय अधिकारी हर बार ठेकेदार का ही पक्ष लेते हैं। इस लापरवाही से ग्रामीणों में भारी असंतोष है।

फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।

Leave a Comment

1130
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?