सीओ ने कहा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद
विरेन्द्र कुमार
विण्ढमगंज(सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)। छठ महापर्व को लेकर दुद्धी क्षेत्राधिकारी तथा दुद्धी उपजिलाधिकारी ने थाना परिसर में बैठक कर विभिन्न छठ समितियों के अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विस्तृत चर्चा की। बैठक में सीओ राजेश कुमार राय ने स्पष्ट निर्देश दिए कि छठ घाटों पर गहरे पानी के पास सुरक्षा ब्रैकेटिंग की समुचित व्यवस्था की जाए ताकि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
बैठक में सीओ ने कहा कि पंडालों में कटे-फटे तारों का प्रयोग न किया जाए, जिससे बिजली जनित किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके।इसके साथ ही उन्होंने दुकानों व पंडालों के पास अग्निशमन की व्यवस्था करने तथा गैस सिलेंडरों के सुरक्षित उपयोग के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि भीड़-भाड़ के दौरान जेबकटी या सामान चोरी जैसी घटनाओं की रोकथाम के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।
सीओ राय ने यह भी आश्वस्त किया कि प्रशासन की पूरी टीम पर्व के दौरान हर स्थल पर मौजूद रहेगी और किसी भी आपात स्थिति में तत्काल सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।
वहीं, उपजिलाधिकारी निखिल यादव ने उपस्थित सभी समितियों व ग्राम प्रतिनिधियों से अपील की कि प्रशासन को सहयोग करते हुए शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित तरीके से पर्व को मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि “छठ महापर्व आस्था और अनुशासन का प्रतीक है, इसलिए इसमें किसी प्रकार की लापरवाही या अव्यवस्था बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि कोई व्यक्ति अनुचित व्यवहार करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
बैठक के उपरांत अपने प्रशासनिक दलबल के साथ सतत वाहिनी नदी से सटे छठ घाट, भारती इंटर कॉलेज खेल मैदान व मलिया नदी तट स्थित श्री मालेश्वर महादेव मंदिर परिसर पहुंच कर मौके का जायजा लिया।







