



अमित मिश्रा

सोनभद्र। जनपद सोनभद्र में अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय के पद पर तैनात रहे श्री कालू सिंह का स्थानांतरण जनपद ललितपुर के लिए होने पर रविवार को रिजर्व पुलिस लाइन चुर्क में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर पुलिस विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उन्हें पुष्पगुच्छ एवं माला पहनाकर भावभीनी विदाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।


समारोह में मौजूद अधिकारियों ने कालू सिंह द्वारा जनपद में अपने कार्यकाल के दौरान किए गए अनुकरणीय कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि कालू सिंह ने न केवल कर्तव्यपरायणता का परिचय दिया, बल्कि आमजन और विभाग के बीच समन्वय बनाए रखने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने इस अवसर पर कालू सिंह को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारीगण डॉ. चारू द्विवेदी, रणधीर मिश्रा, राहुल पांडे, प्रदीप सिंह चंदेल, अमित कुमार, राज सोनकर तथा प्रतिसार निरीक्षक सहित अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

विदाई समारोह एक भावनात्मक माहौल में संपन्न हुआ, जिसमें सभी ने कालू सिंह के नए दायित्वों में सफलता की कामना की।
