प्रशिक्षण केंद्र खुलनें से लोगों में हर्ष

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

हिंडालको ग्रामीण विकास विभाग के सौजन्य से प्रशिक्षण केंद्र खुला, लोगों में हर्ष

वीरेंद्र कुमार

विंढमगंज (सोनभद्र)। विकासखंड दूध्दि के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोलिनडुबा में रांची रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे एक निजी मकान में आज हिंडालको ग्रामीण विकास विभाग के सौजन्य से 11 कंप्यूटर लगा करके ग्रामीण अंचलों में निवास करने वाले युवक युवतियों को कंप्यूटर का प्रशिक्षण देकर स्वर रोजगार हेतु केंद्र का शुभारंभ थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार यादव व सीएसआर हेड अनिल कुमार झा, आर डी ओ दूधी रमाकांत शर्मा, अकाउंटेंट प्रदीप सोनी ने किया।

इस मौके पर प्रशिक्षण में भाग लेने आए लड़का, लड़कियों को थाना प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि ग्रामीण अंचल में निवास करने वाले लोगों के लिए हेंडालको ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा कंप्यूटर का प्रशिक्षण केंद्र खोले जाने से स्वरोजगार करने का सुनहरा मौका दिया है आप सभी लोग मन लगाकर के कंप्यूटर का बेसिक जानकारी ग्रहण करके अपना केंद्र खोल कर स्वरोजगार करके जीवन यापन कर सकते हैं वही सीएसआर हेड अनिल कुमार झा ने कहा कि हैंडालको ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा ग्रामीण व सुदूर इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए समय-समय पर उन्हें जीवन यापन करने के लिए कई तरह की सुविधा दिया करती है इसी क्रम में आज इस केंद्र पर 11 कंप्यूटर लगा करके ट्रेनर के द्वारा कंप्यूटर का बेसिक जानकारी प्रशिक्षण लेने वाले छात्र व छात्राओं को दिया जाएगा।

प्रशिक्षण लेने वाले प्रत्येक लोगों को₹100 मासिक प्रशिक्षण शुल्क देना होगा। ताकि प्रशिक्षण प्राप्त लोग अपने सुविधा अनुसार केंद्र खोल करके अपना जिवकोपार्जन इस इंटरनेट व कंप्यूटर के युग में आसानी से कर सकते हैं। इस मौके पर कोलिनडुबा ग्राम प्रधान यदुनाथ यादव, केवाल ग्राम प्रधान दिनेश प्रसाद यादव, धूमा ग्राम प्रधान राम प्रसाद यादव, सोमारू सिंह, अविनाथ यादव, राजकुमार यादव, जितेंद्र भारती, विनोद भारती सहित प्रशिक्षण लेने आए दर्जनों लड़के लड़कियां मौजूद थे।

Leave a Comment

543
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।