नौगढ़ आरक्षित वन भूमि पर अवैध कुआं खुदाई, वन विभाग ने कार्रवाई शुरू की
संवाददाता लकी केशरी
नौगढ़ (चंदौली)। एक बड़ा विवाद सामने आया है, जहां जंगल की जमीन पर अवैध रूप से कुआं खोदने का काम रोकवा दिया गया है। मझगाई रेंज के बड़वाताड़ गांव में सिंचाई विभाग के अनुदान पर बलदाऊ यादव कुआं खोदवा रहा था, लेकिन वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर काम रोकवा दिया। वन विभाग का कहना है कि यह जमीन जंगल की है और अवैध रूप से कुआं खोदने की अनुमति नहीं दी जा सकती।
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और ठेकेदार को दोबारा ऐसा करने पर मुकदमा दर्ज करने की चेतावनी दी गई है। रेंजर रामसबर यादव ने कहा कि टीम भेजकर काम रोकवा दिया है, लेकिन किसान का कहना है कि उसके पास जमीन के कागजात हैं और वह अवैध रूप से कुआं नहीं खोद रहा था। यह मामला अब वन विभाग और किसान के बीच विवाद का कारण बन गया है।