गांव में विशाल अजगर देख दहशत में ग्रामीण,सूचना पर नही पहुंचा वन विभाग

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

बद्री प्रसाद गौतम

    सलखन(सोनभद्र)। सदर विकास खण्ड क्षेत्र के मारकुंडी टोला में कोनियवां जंगल से भटक कर आये विशाल अजगर के बस्ती में आ जाने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया, अजगर को देखने के लिये पास पड़ोस की भीड़ लग गई। वही ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दिया लेकिन कोई भी जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारी मौके पर नही पहुंचा। जिससे घबराये ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान के सहयोग से अजगर को पास के जंगल मे छोड़ दिया।   इसके बाद ग्रमीणों ने राहत की सांस लिया।

    वही वन विभाग की इस लापरवाही से ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखने को मिला। यह संयोग अच्छा रहा कि अजगर ने गांव में किसी जानवर को शिकार नही बनाया।

    Leave a Comment

    541
    वोट करें

    भारत की राजधानी क्या है?

    आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।