



नौगढ़(चंदौली)पुलिस ने गोवध एक्ट में वांछित एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक चंदौली आदित्य लांग्हे के निर्देश पर की गई है, जिसमें अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अंकुश लगाने के लिए कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्त का नाम अनुज यादव पुत्र कमला यादव है,जो ग्राम पहिती थाना मडिहान जनपद मिर्जापुर का निवासी है। पुलिस ने उसे सोमवार को समय 9:30 बजे ग्राम जयमोहनी पोस्ता के पास गहिला बाबा मोड़ से गिरफ्तार किया और आवश्यक विधिक कार्रवाई की गई।
इस कार्रवाई में पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन अनिल कुमार यादव और क्षेत्राधिकार चकिया/नौगढ़ के कुशल पर्यवेक्षण में नौगढ़ थाना अध्यक्ष कृपेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में थाना नौगढ़ गठित टीम द्वारा किया गया।
गिरफ्तार करने वाली टीम में
1.थानाध्यक्ष कृपेन्द्र प्रताप सिंह थाना नौगढ जनपद चन्दौली
2.उ0नि0 रामधनी सिंह थाना नौगढ़ जनपद चन्दौली
3. हे0का0 सुरेन्द्र चौहान थाना नौगढ़ जनपद चन्दौली