Search
Close this search box.

बड़े व्यवसायियों को लाभ देने में लगा खनिज विभाग:डॉ धर्मवीर तिवारी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

Mm11 का बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार करने की तैयारी:डॉ धर्मवीर तिवारी

भस्सी और हाफ इंची पड़ी है लेकिन टेंडर निकला डालो स्टोन गिट्टी का भस्सी की रॉयल्टी ₹100

सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। जनपद में खनन विभाग बड़े व्यवसायियों को लाभ देने के लिए नियम को ताख पर रखकर काम कर रही है जो हाल ही में विभाग द्वारा जारी एक टेंडर से स्पष्ट हो जाता है। जिस तरह से खनन विभाग छोटे-छोटे खण्ड को खत्म कर बड़े खण्ड बनाकर टेंडर देने की फिराक में है, उससे परमिट की काला बाजारी बढ़ेगी और गिट्टी के दाम में भी जबरदस्त उछाल आएगा,जिससे सरकार की छवि धूमिल होगी जबकि पूर्व के अधिकारी छोटे-छोटे खण्ड को ज्यादा प्रोत्साहित करते थे ताकि काला बाजारी पर लगाम लग सके। उक्त बात भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मवीर तिवारी ने जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कही है।

पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ धर्मवीर तिवारी ने कहा कि खनन विभाग द्वारा 18 नवम्बर को निकाले गए टेंडर का हवाला देते हुए कहा कि विभाग कैसे बड़े व्यवसायियों को लाभ पहुंचाने के लिए नियमों को ताख पर रख दे रहा है। उन्होंने कहा कि बिल्ली मारकुडी खनन क्षेत्र में सड़क किनारे पड़े डोलो स्टोन व गिट्टी जो अवैध रूप से पड़ी है, उसकी ई-निविदा 18 नवम्बर को पोर्टल के माध्यम से निकाली गई है जिसका रेट 160 घन मीटर रुपये रखा गया है। जबकि मौके पर भस्सी व हाफ इंच पड़ा हुआ है जिसका रॉयल्टी रेट लगभग 100 रुपये होता है। यानी बड़े व्यवसायियों को लाभ देने के लिए गलत जानकारी भी दी जा रही है।


जिलाधिकारी को पत्र के माध्यम से पूरे मामले को अवगत कराते हुए बताया कि ई निविदा में जो समय सीमा विज्ञप्ति और पोर्टल पर आने की दी गई है वह शासनादेश संख्या 2021 उत्तर प्रदेश खनिज नियमावली के पेज संख्या 27 के 2 का खुला उल्लंघन है। पूर्व जिलाध्यक्ष ने कहा कि यह टेंडर सुनियोजित तरीके से बड़े खनन व्यवसायियों को लाभ देने व अवैध परमिट (MM11) का कारोबार करने वालो को लाभ पहचाने के लिये किया गया हैं।

उन्होंने जिलाधिकारी से कहा कि यह टेंडर सुनियोजित तरीके से बनाया गया है ताकि बड़े व्यवसायियों को लाभ पहुंचाया जा सके । पूर्व बीजेपी जिलाध्यक्ष ने कहा कि यह टेंडर यह दर्शाता है कि कैसे छोटे व्यापारियों को खत्म किया जा रहा है । उन्होंने जिलाधिकारी से इस तरह के टेंडर से उत्पन्न हो रहे दुर्व्यवस्था को खत्म करने की मांग करते हुए इसे निरस्त करने की भी मांग किया है ।

Leave a Comment

362
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat