Search
Close this search box.

13 वर्षीय बालिका ने युवक पर दुष्कर्म का लगाया आरोप, पुलिस अधीक्षक से लगायी न्याय की गुहार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। जनपद में पन्नूगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग बालिका ने एक युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है।

पीड़ित नाबालिग बालिका ने बताया कि उसकी उम्र लगभग 13 वर्ष है, वर्ष 2023 के फरवरी महीने में एक शादी में आरोपी युवक जो की कोतवाली रावर्ट्सगंज से मुलाकात हुई, इस दौरान वह मेरा नम्बर मांग लिया मैने रिश्तेदारी का लड़का होने के कारण अपनी माँ का नम्बर दे दिया। इस बीच उससे फोन पर उससे बात चीत होने लगी और कहने लगा कि हम तुमसे निकाह करेंगे और मुझसे प्यार करने का ढोग करने लगा। 

एक दिन मेरी माँ घर पर नहीं थी तो मेरे घर पर आया और मेरे साथ जबरजस्ती शारीरिक सम्बन्ध बनाया उसके बाद वह बराबर जब मेरी मां घर पर नही रहती थी तो मेरे घर पर आता और वह मेरी इच्छा के विरूद्ध शारीरिक सम्बन्ध बनाता था। 10 मई 2024 को रात्रि लगभग 10 बजे आरोपी युवक मेरे घर पर आया और मेरे साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाने के लिए कहने लगा तो मैनें शारीरिक सम्बन्ध बनाने से मना किया तो मुझसे निकाह कर लेने का झांसा देकर मेरे साथ शरीरिक सम्बन्ध बनाया। जब इस बात की जानकारी अगल बगल के लोगों को हो गई कि आरोपी युवक मेरे घर में घुसा है तो अगल बगल के लोगों ने मेरे घर का दरवाजा बाहर से बन्द कर दिया। इसके बाद युवक ने अपने घर वालों को फोन करके बुलाया जिस पर आरोपी युवक के घर वाले आए और फर्जी निकाहनामा तैयार कर निकाह होने के बाद आरोपी युवक के पिता व माँ वही पर गाली गलौज देने लगे व कहने लगे कि मुकदमें से बचने के लिए हम ने निकाह तो कर लिया है किन्तु यदि मेरे घर पर आओगी तो जान से मारके फेकवा देंगे।

वह अपनी व मां की इज्जत के गरज से घटना की सूचना कही पर नहीं दिया किन्तु आरोपी युवक 13 नवम्बर को पुनः मेरे घर पर आया व जबरजस्ती बलात्कार किया। इसकी कही सूचना देने पर जान से मारने की धमकी देते हुए चला गया जिसकी सूचना थाने पर दिया परन्तु कोई कार्यवाही नही हुई।

Leave a Comment

362
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat