Search
Close this search box.

जन अधिकार पार्टी ने नवनिर्वाचित सांसद श्री छोटेलाल सिंह खरवार स्वागत किया

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

नवनिर्वाचित सांसद ने जन अधिकार पार्टी के गोष्ठी को किया सम्बोधित

सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)। गुरुवार को जन अधिकार पार्टी द्वारा लोकसभा 80 रॉबर्ट्सगंज के इंडिया गठबंधन से नवनिर्वाचित सांसद श्री छोटेलाल सिंह खरवार जी का सिचाई डाक बंगला रॉबर्ट्सगंज में स्वागत किया गया इस दौरान नवनिर्वाचित सांसद का जन अधिकार पार्टी के पदाधिकारियों कार्ययकर्ताओ ने फूल माला से गर्मजोशी के साथ स्वागत किया ।
नवनिर्वाचित सांसद छोटेलाल सिंह खरवार ने जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओ को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि पिछले दिनों सम्पन्न हुए लोकसभा चुनाव में जन अधिकार पार्टी का लोकसभा रॉबर्ट्सगंज के साथ पूरे उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों को जिताने में अहम भूमिका रही है जिसकी चाहे जितना सराहना किया जाए कम होगा, आने वाले 2027 के विधान सभा चुनाव में इंडिया गठबंधन कि भारी बहुमत के साथ सरकार बनेगी जिसकी तैयारी में अभी से लग जाने की जरूरत है आगे सांसद जी ने कहा कि जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओ के मान- सम्मान पर कभी आंच नही आने दूंगा ।
जिलाध्यक्ष आदित्य मौर्य ने कहा कि जन जन अधिकार पार्टी एक आंदोलन का नाम है पार्टी के मुखिया बाबू सिंह कुशवाहा जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उतनी हिस्सेदारी, गरीब हो या हो धनवान सबको शिक्षा एक समान के साथ जाती जनगणना की मांग करते रहे है अब इंडिया गठबंधन भी अपने घोषणा पत्र में शामिल कर लोकसभा चुनाव लङने का काम किया जो जन अधिकार पार्टी के कार्ययकर्ताओ की बङी जीत है ।
वाराणसी मण्डल प्रभारी सुमन्त सिंह मौर्य एवं वरिष्ठ नेता डॉ0 भागीरथी सिंह मौर्य ने कहा कि इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी छोटेलाल सिंह खरवार की जीत जनता की जीत है इस जीत से सोनभद्र वासियो को निश्चित रूप से न्याय मिलेगा ।
स्वागत समारोह को हिदुआरी जिला पंचायत सदस्य मालती देवी मधुपुर जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अजित भारती वाराणसी मण्डल अध्यक्ष रामचन्द्र त्यागी उपाध्यक्ष वशिष्ठ मौर्य, समृद्धि कुशवाहा, रानी सिंह, किरण कुशवाहा श्रीपति विश्वकर्मा, लक्ष्मण सिंह , मंगला प्रसाद, चन्द्रमा सिंह, राजकुमार , सुनील कुमार , विनोद कुमार , प्रशांत भारती, मो0 आमीन, डॉ0 जय सिंह , बलिराम प्रधान, आशीष मौर्य, रामराज बिंद, तेजबली चन्द्रवंशी,आरती मौर्य, कुशुम मौर्य, निरंजन कुमार, वंशीलाल, अनुरुद्ध सिंह, अनिल सिंह सहित सैकङो कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहे ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष आदित्य मौर्य एवं संचालन रविरंजन शाक्य ने किया ।

Leave a Comment

356
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat