चंदौली जिले के नौगढ़ तहसील सभागार कक्ष में गुरुवार को उपखंड स्तरीय वनाधिकार समिति नौगढ़ की बैठक आयोजित की गई। यह बैठक जिलास्तरीय वनाधिकार समिति/जिलाधिकारी के आदेशानुसार की गई, जिसमें आठ ग्राम पंचायतों — शमशेरपुर, सेमरा कुशही, बोझ, बसौली, जमसोत, विशेषरपुर, परसिया और जयमोहनी — के कुल 32 लंबित प्रत्यावेदनों की सुनवाई की गई।

बैठक की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी नौगढ़ एवं समिति अध्यक्ष विकास मित्तल ने की। इस दौरान प्रार्थीगणों से उनके वनाधिकार संबंधी दावे और साक्ष्य लिए गए। प्रस्तुत साक्ष्यों और दावों पर समिति द्वारा सम्यक विचार कर निर्णय पारित किया जाएगा।
बैठक में नोडल सचिव समाज कल्याण अधिकारी (विकास) सिद्धार्थ सिंह, सदस्य उपप्रभागीय वनाधिकारी वरुण सिंह, रेंजर नौगढ़ संजय श्रीवास्तव, वन लिपिक एवं लेखपाल मनीष सिंह, लेखपाल संतोष कुमार, लेखपाल अभिषेक यादव सहित अन्य कर्मचारी एवं संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

इस बैठक का उद्देश्य ग्राम पंचायत स्तर पर लंबित वनाधिकार दावों के शीघ्र निस्तारण और पात्र लाभार्थियों को वनाधिकार से संबंधित सुविधाएं उपलब्ध कराना था।







