



नौगढ़-सोनभद्र मार्ग पर बेलन नदी के पास रात में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई। इस दुर्घटना में मझगाई के पूर्व प्रधान और पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य नामवर सिंह (65) की मौत हो गई।
नामवर सिंह सोनभद्र के बीरधी गांव में एक निमंत्रण में शामिल होने गए थे और रात में बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे वे सड़क पर गिर गए।
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें एंबुलेंस से राबर्ट्सगंज जिला अस्पताल ले गई, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और अज्ञात वाहन चालक की तलाश की जा रही है।