फ्लाईओवर बना मुसीबत का ओवरब्रिज, अब मिलेगी राहत की राह : भूपेश चौबे

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

O- मुख्यमंत्री से मुलाकात में सदर विधायक ने उठाया जलभराव और विकास योजनाओं का मुद्दा

सोनभद्र । विकास के नाम पर बने फ्लाईओवर ने नगरवासियों को परेशानी का ऐसा ट्रैफिक जाम दिया कि बरसात में पूरा जिला “मिनी झील” बन जाता है। अब इस समस्या से जल्द निजात मिलने की उम्मीद जगी है। सदर विधायक भूपेश चौबे ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री से मुलाकात कर जिले की इस गंभीर समस्या को विस्तार से रखा, जिस पर मुख्यमंत्री ने तत्परता दिखाई और समाधान का भरोसा दिया।

विधायक चौबे ने बताया कि उप्स (UP State Bridge Corporation) द्वारा फोरलेन निर्माण के दौरान जिला मुख्यालय पर फ्लाईओवर का निर्माण तकनीकी त्रुटियों के साथ किया गया था। उन्होंने कहा कि उस समय स्थानीय लोगों ने विरोध भी किया था, लेकिन तत्कालीन सरकार ने जनहित की अनदेखी कर निर्माण पूरा करा दिया। परिणामस्वरूप निकासी व्यवस्था ठप हो गई और बरसात के दिनों में पूरा क्षेत्र तालाब का रूप ले लेता है।

विधायक ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि जिले में कुछ अन्य सड़कों और संपर्क मार्गों के निर्माण में भी संबंधित एजेंसियों की गंभीर लापरवाही सामने आ रही है, जिस पर कार्रवाई आवश्यक है।

चौबे ने मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान जननायक बिरसा मुंडा जयंती (नवंबर माह) के अवसर पर मुख्यमंत्री के सोनभद्र आगमन का भी आमंत्रण दिया। साथ ही उन्होंने जिले में महाविद्यालय, तकनीकी संस्थान और बालिकाओं की शिक्षा हेतु विशेष कॉलेजों की स्थापना का अनुरोध किया।

विधायक चौबे ने बताया कि मुख्यमंत्री ने उनके सभी बिंदुओं को गंभीरता से सुना और आश्वासन दिया कि हर मुद्दे पर ठोस कार्रवाई की जाएगी।

फ्लाईओवर की खामियों से त्रस्त जनता के लिए यह उम्मीद की किरण है कि अब शायद उनका शहर “बरसाती तालाब” से “स्मार्ट सिटी” की ओर बढ़ सकेगा।

Leave a Comment

1134
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?