



बद्री प्रसाद गौतम
सलखन सोनभद्र चोपन थाना क्षेत्र के अन्तर्गत मारकुंडी अवयी सोन पम्प नहर कैनाल के समीप बुध्दवार दिन 3 बजे के लगभग ऊची नीची खेत की ट्रैक्टर चालक जोताई कर रहा था जो ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर समीप के नाले में जा कर पलट गई ।स्थानीय किसान जोताई कर रहे सभी किसानों ने गम्भीर रुप से घायल चालक प्रमेंद्र मौर्या 35 वर्ष निवासी मारकुंडी राजस्व गांव अवयी को तत्काल जिला अस्पताल भेज दिया।