



अमित मिश्रा
जनपद न्यायालय परिसर व दंडइत बाबा परिसर में हुआ पौधारोपण
सोनभद्र। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं भारतीय स्टेट बैंक के सयुंक्त प्रयास से सोमवार को बैंक दिवस के अवसर पर शैलेन्द्र यादव अपर जनपद न्यायाधीश व सचिव की अध्यक्षता में जनपद न्यायालय के परिसर में पौध रोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
उक्त कार्यक्रम में शैलेन्द्र यादव अपर जनपद न्यायाधीश व सचिव (पूर्णकालिक), जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सौरभ श्रीवास्तव, मुख्य प्रबन्धक भारतीय स्टेट बैंक शाखा राबर्टसगज, एफओ शरद प्रभात श्रीवास्तव, प्रमोद कुमार, बीडीएम भारतीय स्टेट बैंक शाखा राबर्टसगंज शमशेर बहादुर सिंह, सीएलएडीसी सत्यारमण त्रिपाठी, डिप्टी एलएडीसी आकाश कुमार एवं जय प्रकाश एएलएडीसी जहीरूल हसन जैदी, वरिष्ठ लिपिक एवं कनिष्ठ लिपक, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आदि के द्वारा पौध रोपण किया गया।
इस दौरान सौरभ श्रीवास्तव मुख्य प्रबन्धक भारतीय स्टेट बैंक शाखा राबर्टसगज ने बताया पौधारोपण कर बैंक दिवस मनाया गया जिसमें मौजूद लोगों द्वारा पर्यावरण संबंधित को जानकारी दी गई और बताया गया कि हर व्यक्ति एक-एक पौधारोपण कर पर्यावरण के संतुलन बनाए रखने को सहभागी बने।
इस मौके पर मुन्ना पंडित, मनोज केसरी, प्रमोद कुमार सहित आदि लोग मौजूद रहे।