अमित मिश्रा
सोनभद्र। शुक्रवार को जनपद न्यायालय सोनभद्र में स्थित अधिवक्ताओं को भारतीय न्याय संहिता पुस्तक का वितरण उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के सदस्य विनोद कुमार पाण्डेय के द्वारा किया गया । पुस्तक वितरण के दौरान कुछ अधिवक्ताओं को मेडिकल सहायता धन राशि का चेक भी दिया गया। विनोद कुमार पाण्डेय ने अधिवक्ताओं के बीच में सोनभद्र के प्रत्येक अधिवक्ताओ के समस्या के निस्तारण के लिए सदैव तत्पर रहने का वादा किया। अधिवक्ताओं के ऊपर हो रहे हमले के जवाब में बताया की एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट के लिए लड़ाई जारी है ,जल्द ही सरकार को विचार करना होगा। इस दौरान सोनभद्र बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पूनम सिंह,महामंत्री राजीव कुमार सिंह,विनोद कुमार चौबे, सुरेंद्र पाण्डेय,गडेश मिश्रा, ओमप्रकाश राय,विनोद कुमार शुक्ल,भोला सिंह,अशोक जालान, पवन मिश्रा, शक्ति सेन,अखिलेश पाण्डेय, अखिलेश मिश्र,सच्चिदानंद शुक्ल,संतोष मिश्रा, जेएन गिरी, शरद गुप्ता,आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।