सीएम का 01 सितंबर को जनपद में आगमन प्रस्तावित,अधिकारियों ने तैयारियों का लिया जायजा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का 01सितंबर को जनपद में होने वाले संभावित भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत मण्डलायुक्त, डीआईजी, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक ने कार्यक्रम स्थल पर चल रही तैयारियों का जायजा लिया।

मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल मीरजापुर डाॅ0 मुथुकुमार स्वामी बी0 ने जनपद में मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत कार्यक्रम स्थल एक निजी महाविद्यालय लोढ़ी व हेलीपैड स्थल लोढ़ी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त ने मुख्यमंत्री के हेलीपैड स्थल का स्थलीय जायजा लिया और सुरक्षा व्यवस्था से जुड़े विभिन्न बिन्दुओं के सम्बन्ध में डीआईजी आरपी सिंह, जिलाधिकारी बीएन सिंह, पुलिस अधीक्षक डाॅ0 यशवीर सिंह से विचार-विमर्श करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दियें।

इस दौरान मण्डलायुक्त ने कहा कि सभी तैयारियां ससमय पूर्ण कर लिये जाये, जिससे कि किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न होने पाये। उन्होंने कहा कि हेलीपैड स्थल के आस-पास के झाड़ियों का कटान करते हुए साफ-सफाई का बेहतर प्रबन्ध किया जाये।

इस दौरान डीआईजी आरपी सिंह ने सुरक्षा के दृष्टिगत सुरक्षा कर्मियों की ड्यूटी भी आवश्यकतानुसार निर्धारित स्थलों पर लगाने के निर्देश दियें।

Leave a Comment