



अमित मिश्रा
ब्रेकिंग…
सोनभद्र। मगरमच्छ ने बच्चे पर किया हमला।
हमले में बालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
उपचार के लिए उसे घोरावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
पेड़ गांव निवासी रमेश 12 वर्ष पुत्र अजीत नौगढ़वा बस्ती मवेशियों को चरा रहा था।

रमेश भलुआ बंधी में पानी पी रहे मवेशियों को बाहर निकलते वक्त मगरमच्छ ने हमला कर दिया।
घोरावल कोतवाली क्षेत्र के पेढ़ गांव का मामला।