गुरमा नगर पंचायत मार्ग पर वाटर सप्लाई पाईप टुट जाने से सड़कों पर बह रहा है लाखो लीटर पानी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

बद्री प्रसाद गौतम

सोनभद्र (उत्तर प्रदेश) । गुरमा नगर पंचायत मुख्य सम्पर्क मार्ग स्थित वाटर सप्लाई मेन पाईप टुट जाने से सड़कों पर बहता पानी ।

चुर्क गुरमा नगर पंचायत क्षेत्र के अन्तर्गत गुरमा वार्ड 9 मंदिर के समीप जिला जेल मुख्य मार्ग से सटे वाटर सप्लाई मेन पाईप टुट जाने सड़कों बहता पानी आवागमन को लेकर आम जनमानस को अत्यधिक परेशानियों का समना करना पड़ रहा हैं।
उक्त सम्बंध में गुरमा के नगरवासियों ने नगर पंचायत सम्बंधित अधिकारियों से अविलंब टुटी पाईप को तत्काल ठिक कराने की माग किया है जिससें आम जनमानस को राहत मिल सके।

Leave a Comment

637
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?