Search
Close this search box.

मुख्यमंत्री का आगमन 10 नवम्बर को, डीएम ने जनप्रतिनिधियों के साथ कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

राजन

मिर्जापुर(उत्तर प्रदेश)। जनपद में मझवां विधानसभा सीट पर उप चुनाव को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन होना है जिसकी तैयारी को लेकर जिला प्रशासन जुट गया है।

आदर्श नगर पंचायत स्थित श्री गांधी इंटरमीडिएट कॉलेज के खेल मैदान पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन 10 नवंबर को संभावित है। आज जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ला के साथ अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने प्रस्तावित कार्यक्रम के मद्दे नजर स्थलीय निरीक्षण किया। सभास्थल व हेलीपैड के लिए चिन्हित स्थान का मुआयना किया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मझवां विधानसभा उप चुनाव की भाजपा प्रत्याशी सूचिस्मिता मौर्य के चुनावी रैली जनसभा को संबोधित करने के लिए आ रहे हैं साथ ही कार्यकर्ताओं का भी बैठक कर सकते हैं। निरीक्षण के दौरान जिला अधिकारी ने सुरक्षा अधिकारियों से भी विचार विमर्श किया।

इस अवसर पर सोनभद्र के सदर विधायक भूपेश चौबे, ब्लॉक प्रमुख दिलीप कुमार सिंह, मण्डल अध्यक्ष राजन केशरी, युवा मोर्चा अध्यक्ष डॉ तरुन राय, हरिमोहन सिंह उर्फ टप्पू बाबू ,  अधिशासी अधिकारी सोनल जैन, विद्युत उपखंड अधिकारी अविनाश अग्रहरि, थाना प्रभारी अंजनी राय, कस्बा चौकी प्रभारी दिलीप कुमार गुप्ता के साथ भारी संख्या में समस्त विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Comment

362
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat