Search
Close this search box.

राज्य महिला आयोग की सदस्य ने सीएचसी दुद्धी का किया निरीक्षण

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

पंकज सिंह

आंगनबाड़ी केन्द्र खैराही में किया गोदभराई व अन्नप्राशन

म्योरपुर(सोनभद्र)। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य नीलम प्रभात ने जनपद भ्रमण के दूसरे दिन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दुद्धी निरीक्षण किया और म्योरपुर ब्लाक के आंगनबाड़ी केन्द्र खैराही मे गोदभराई एवं अन्नप्राशन कार्यक्रम में शामिल हुई।

राज्य महिला आयोग की सदस्य नीलम प्रभात द्वारा आज जनपद भ्रमण के दूसरे दिन सीएचसी दुद्धी का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान अस्पताल में साफ सफाई न होने के कारण नाराजगी व्यक्त किया।

सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर शाह आलम अंसारी से जानकारी लिया गया तो अधीक्षक द्वारा बताया गया कि कार्मिको की कमी के वजह से साफ सफाई होने मे दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं। राज्य महिला आयोग की सदस्य नीलम प्रभात ने संबंधित को तत्काल सुधार करने के निर्देश दिए।

उन्होंने स्पष्ट कहा कि अस्पताल में सफाई और सरकारी योजनाओं का पालन सुनिश्चित किया जाए ताकि मरीजों को समय पर उचित इलाज मिल सके और उनकी स्वास्थ्य सुरक्षा बनी रहे। उसके उपरान्त म्योरपुर ब्लाक के आंगनबाड़ी केन्द्र खैराही मे गोदभराई एवं अन्नप्राशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी रामचन्द्र द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्र पर दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दिया गया।

इस मौके पर प्रोवेशन अधिकारी इन्द्रावती कुमारी, जिला बाल संरक्षण ईकाई संरक्षण अधिकारी रोमी पाठक, ओआरडब्ल्यू शेषमणि दुबे,वन स्टॉप सेंटर केन्द्र प्रशासक दीपिका सिंह
महिला थाना रावर्टसगंज प्रभारी सविता सरोज, चौकी प्रभारी महेंद्र प्रताप सिंह, महिला थाना दुद्धी प्रभारी सन्तू सरोज आदि उपस्थित रही।

Leave a Comment

363
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat