



दुद्धी(सोनभद्र):कोतवाली क्षेत्र के कटौन्धी गांव में विवाहिता के मौत के मामले में मायके पक्ष के तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी। बीते 11 जनवरी को एक विवाहिता जहर खाने के मामले में सीएचसी दुद्धी में मौत हुई थी। घटना के बाद मृतका के माता उर्मिला देवी पत्नी रामसूरत निवासी बभनडीहा थाना म्योरपुर ने ससुराल वालों पर आरोप लगाया है कि 6 वर्ष पूर्व पुत्री अंजू देवी का विवाह सावन पुत्र सोमनाथ निवासी कटौन्धी के साथ की थी। शादी के कुछ दिन बाद से ही पुत्री अंजू देवी को दहेज के लिए पति व सास ससुर तथा जेठ जेठानी मारते पीटते वह प्रताड़ित करते थे। कई बार पुत्री अंजू देवी के घर जाकर पति सावन ससुर शोभनाथ सास बसंती राजेश व फुलकुंवर को समझाइ बुझाई थी। और दहेज देने से असमर्थता जता चुकी थी। 10 जनवरी के करीब 7:00 बजे शाम की है कि मेरी पुत्री को सभी लोगों ने मिलकर मारपीट कर जबरदस्ती मुंह में जहर ठूस दिया। जहर पिलाने के बाद उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां उसकी कुछ देर बाद उसकी पुत्री की मृत्यु हो गई । कोतवाल मनोज कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार को दहेज हत्या की मामला कटौन्धी निवासी पांच लोंगो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुई है। पुलिस जांच में जुटी हुई है।