



सर्वाधिक रन अर्जित करने वाले साहिल बने मैन ऑफ द मैच
38वें अंतरराज्जीय क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला बुधवार को दुद्धी और चोपन के बीच
दुद्धी(सोनभद्र): 38वें अंतरराज्जीय क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल मैच में चोपन की टीम पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर रेलवे की टीम को 50 रनों से हराकर फाइनल खेलने की हकदार हो गई। मैच रेफरी मोहम्मद शमीम अंसारी ने बताया कि टॉस चोपन के कप्तान प्रभात ने जीता व पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 216 रन बनाए। उद्घाटक बल्लेबाज साहिल ने आक्रामक रुख अख्तियार करते हुए 32 गेंद पर आठ छक्के और एक चौका की मदद से सर्वाधिक 62 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। अन्य बल्लेबाजों में निर्भय ने तीन छक्का एक चौके की मदद से 32, सारांश ने दो छक्का एक चौका की मदद से 27 व यशस्वी ने एक छक्का एक चौके की मदद से 22 रन बनाए। पीडीडीयू नगर की टीम के गेंदबाजों में प्रतीक ने अपने निर्धारित चार ओवरों के कोटे में 28 रन देकर तीन विकेट हासिल किया। इसके अलावा विनोद व अजमत को दो-दो विकेट मिला। दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरी पीडीडीयू नगर रेलवे की टीम 18.01 ओवर में 166 रन बनाते-बनाते ऑल आउट हो गई। सलामी बल्लेबाज सचिन ने मात्र 24 गेंदों पर पांच छक्का चार चौकों की मदद से 50 रनों की अर्धशतकीय की पारी खेली। इसके अलावा अभिषेक एक छक्का दो चौके की मदद से 22 और शुभम ने दो छक्का दो चौके की मदद से 21 रन बनाए। चोपन के गेंदबाजों में प्रवेश ने अपने निर्धारित चार ओवरों के कोटे में 33 रन देखकर तीन विकेट हासिल किया। इसके अलावा रोशन व कार्तिक ने दो-दो विकेट हासिल किया। इस प्रकार चोपन 50 रनों से पीडीडीयू नगर रेलवे को हराकर फाइनल खेलने की हकदार हो गई। मैच में सर्वाधिक रन बनाने वाले साहिल को मैन ऑफ द मैच घोषित कर सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर शाह आलम अंसारी के द्वारा पुरस्कृत किया गया। मैच के अंपायर सुनील गुप्ता व रजत राज रहे।कमेंट्री सुनील जायसवाल व सलीम खान ने किया। स्कोरिंग राजू शर्मा तथा निशांत मोहन ने किया। फाइनल मैच बुधवार को मेजबान दुद्धी व चोपन के बीच खेला जाएगा।