पुलिस की एक तरफा कार्रवाई से ब्राह्मण समाज आक्रोशित,थाने का किया घेराव

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अशोक

निधियांवा गांव में हुए गोलीकांड मे पासी समाज की तरफ से दी गयी थी तहरीर

कौशाम्बी। जिले में कोखराज थाना क्षेत्र के निधियांवा गांव में कल हुए गोलीकांड में पुलिस द्वारा पासी समाज की तरफ से दी गई तहरीर के आधार पर ब्राम्हण समाज के परिवार लोगो पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया,लेकिन ब्राम्हण समाज के परिवार द्वारा दी गई तहरीर पर पुलिस ने कोई भी कार्रवाई नहीं की और न ही मुकदमा दर्ज किया,पुलिस द्वारा ब्राम्हण परिवार पर एकतरफा कार्यवाई किए जाने से आक्रोशित ब्राह्मण समाज के लोगो ने थाना का घेराव कर प्रदर्शन किया और ब्राम्हण परिवार की तरफ से भी मुकदमा दर्ज करने की मांग की।

मामला कोखराज थाना क्षेत्र के निधियांवा गांव का है जहा आपसी विवाद के चलते दो पक्ष आमने सामने हो गए थे,जिसमे शिव मोहन सरोज को धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया गया था,जिससे आक्रोशित होकर पासी समाज के सैकड़ो लोग ब्रिज बिहारी पांडेय के घर पर चढ़ाई कर गाली गलौच की और फायरिंग की,फायरिंग में एक स्कूली बच्चे समेत कई अन्य लोगो को छर्रे लगे है।

पासी समाज की तरफ से कोखराज थाना पुलिस ने ब्राम्हण परिवार पर गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया,वही भ्रमण परिवार द्वारा पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र पर पुलिस ने कोई भी मामला दर्ज करने से इंकार कर दिया,जिससे आक्रोशित जनपद के ब्राम्हण समाज सेना कौशाम्बी के बैनर तले ब्राम्हण समाज के लोगो ने कोखराज थाने का घेराव कर प्रदर्शन किया और ब्राम्हण परिवार की तरफ से भी घर पर चढ़कर जानलेवा हमला किए जाने,जान से मारने की नियत से घर पर घुसने आदि मामले पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।

इस दौरान ब्राम्हण समाज सेना कौशाम्बी के एडवोकेट राम प्रकाश मिश्रा समेत सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment