साइबर ठगों के चंगुल में फंसी पत्नी,लाचार पति एसपी से मांगी मदद

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अशोक

कौशाम्बी,

साइबर ठगों को महिला ने लाखो रुपए कर दिए आनलाइन ट्रांसफर

महिला को छोड़ने के लिए ठग मांग रहे 3 लाख रुपये

कौशाम्बी। जिले में साइबर क्राइम का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला के साथ साइबर ठगों ने वीडियो कॉल पर बात की और वीडियो वायरल करने धमकी देते हुए कई बार महिला से आनलाइन रुपए ट्रांसफर करा लिए।

साइबर ठगो की दोबारा डिमांड न पूरी होने पर महिला को मानसिक रूप से इतना प्रताड़ित किया गया की वो अपने घर से लापता हो गई।पीड़ित पति ने साइबर ठगों के चंगुल पत्नी के फंसे होने की आशंका जताई है। पति का आरोप है की फोन के माध्यम से पत्नी को वापस छोड़ने के लिए 3 लाख रुपए की साइबर ठग डिमांड कर रहे है। पीड़ित पति ने एसपी को लिखित शिकायती पत्र देते हुए न्याय की गुहार लगाई है।

मामला करारी थाना क्षेत्र के पिंडरा सहाबनपुर गांव का है जहा के जाहिद अली पुत्र अब्दुल गुलजार ने बताया २० वर्ष पूर्व आबिदा पुत्री नौसे निवासी ग्राम खंतुवा जनपद कौशाम्बी के साथ उनका निकाह हुआ था जिससे दो बच्चे है,उसकी पत्नी आबिदा के मोबाइल पर कई कॉल आते थे। जब उसको जानकारी हुई तो उसने अपनी पत्नी का मोबाइल छीन लिया,जिसके बाद पत्नी का मोबाइल चेक करने पर पत्नी के कई अश्लील वीडियो बिना कपडे के मिले,साइबर फ्रॉड गैंग के द्वारा बीडियो बनाकर पत्नी को ब्लैकमेल किया जाता था और लाखो रुपये चोरी करके उन फ्रॉड करने वालो के नम्बर- पर उसकी पत्नी भेजा करती थी, जिसकी जानकारी होने पर उसने पत्नी को डांट फटकार लगाई तो पत्नी 15 दिन पहले कहीं चली गई।

पीड़ित ने बताया कि बहुत खोजबीन के बाद वह नहीं मिली तो पीड़ित पति ने मोहल्ले वाले के कहने पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज करा दी,जबकि पीड़ित को आशंका है कि उसकी पत्नी साइबर फाड के चंगुल में है क्योकि जब प्रार्थी ने अज्ञात नम्बरों +92 3277167391, +92 3311379088 पर फोन किया जिनसे पत्नी बातचीत करती थी तो उन लोगों ने धमकी दिया कि पत्नी हमारे कब्जे में है तीन लाख रुपये लेकर आओ और ले जाओ या तो पैसा तुम भरोगे या ये भरेगी तभी छोड़ेगे नहीं तो मारकर फेंक देंगे ।

पीड़ित पति ने बताया कि इस प्रकार साइबर ठग बार-बार पैसा भेजने का दबाव बना रहे है, पीड़ित पति ने एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव को शिकायती पत्र देते हुए उक्त लोगों के खिलाफ आवश्यक जांच कर कार्रवाई की मांग की है।

Leave a Comment

819
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?